Pyaj Kachori

4385732951_fd0542c2cf_b

Description

#Payajkikachori
प्याज की कचौड़ी

आटा 1कप
मैदा 1कप
आयल/घी 2बड़े चम्मच
अजवायन 1/4 चम्मच
प्याज बारीक़ कटा हुआ 2
आलू उबला हुआ 2 छोटे
नमक
लाल मिर्च 
आमचूर 1/2 चम्मच
जीरा 1/4 चम्मच
गर्म मसाला 1/4 चम्मच
आयल तलने के लिए

विधि

आटा ,मैदा , नमक ,अजवायन , घी डाल कर गरम पानी की मदद से सख्त से तर नर्म आटा बना लेयर 15 मिंन्ट के लिये ढककर रख दे।

मसाला के लिए

एक चम्मच घी में जीरा चटकाये ,पयाज भून लें ,फिर उबला आलू मैश करके मिक्स करे, और सारे सूखे मसाले मिला कर अच्छे से भून के मसाला तैयार कर ले।

अब आटे की 2 निम्बू जितनी लोई बना ले ,कटोरी की शेप दे प्याज का भुना मसाला स्टफ करे और ऊपर किनारे से बंद करे .... हथेली की मदद से दबा कर समतल कर ले....
ऐसे सारी कचौड़ी भर ले......
अब गर्म गर्म तेल में धीमी आँच पर डीप फ्राई करें....
मन पसंद चटनी या गर्म गर्म आलू की सब्जी के साथ सर्व करें....😊

Write Comment  
Name :  
Email :  
Mobile :  
Comment :